एरोन फिंच का जीवन परिचय। Aaron Finch biography in Hindi | कप्तान एरोन फिंच का संन्यास

Aaron Finch jeevan parichay, Aaron Finch Retire, Cricketer Aaron Finch Biography in Hindi, IPL 2023, centuries, batting, IPL in Hindi, Aaron Finch Success Story, एरोन फिंच कौन है, Australia Cricketer, Famous Cricket Player

जब से क्रिकेट अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेला जाने लगा है इसके बाद से ही इसकी लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है। क्रिकेट में समय समय पर एक से बढ़ कर एक खिलाड़ी आते रहे हैं। आज हम जिस खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं वो भी अपने आप में एक बहुत लोकप्रिय नाम है जिन्होंने कम समय में ही अपनी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग बना ली है। जो दुनिया भर में अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी के लिए विख्यात हैं।

आज हम एक बहुत ही उम्दा बल्लेबाज एरोन फिंच (Aaron Finch ) के बारे में बता रहे हैं।

एरोन फिंच (Aaron Finch ) ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia Cricket Team) के खिलाड़ी हैं जिन्होंने कम समय अंतराल में ही अपनी बल्लेबाजी के प्रदर्शन से लोहा मनवाया है।

नमस्कार दोस्तों आज इस लेख में हम ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम के एक प्रमुख खिलाड़ी आरोन फिंच की बात करेंगे।

Aaron Finch jeevan parichay, Aaron Finch Cricketer,  Aaron Finch Biography in Hindi, Aaron Finch Retirement

एरोन फिंच कौन हैएरोन फिंच का पूरा नाम,जन्म स्थान और प्रारम्भिक जीवन (Who is Aaron Finch )

आरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलने वाले एक क्रिकेटर हैं जिनका पूरा नाम आरोन जेम्स फिंच (Aaron James Finch ) है। इनका जन्म 17 नवंबर, 1986 में हुआ। आरोन ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान रह चुके हैं।

17 नवंबर, 1986 को मेलबोर्न के नजदीक एक छोटे कस्बे कोलक (Colac ) में आरोन का जन्म हुआ। इन्हे बचपन से ही क्रिकेट के प्रति बहुत लगाव था अपने इसी पैशन पर उन्होंने काम किया और अपने क्रिकेट के सफर की शुरुआत एक विकेट कीपर के रूप में की।

एरोन फिंच के करियर की शुरुआत (Aaron Finch Career)

आरोन फिंच ने अपने करियर की शुरुआत एक विकेट कीपर के रूप में की। इसके बाद सन 2006 में अंडर 19 वर्ल्ड कप में श्री लंका के खिलाफ इन्हे बल्लेबाज़ के तौर पर खेलने का मौका मिला और इसमें आरोन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

2009 – 10 में स्टेट लेवल (State-Level) खेलने का मौका मिला। इन्होने एमसीजी में तस्मानिया (Tusmania) के खिलाफ पहला शतक लगाया। डेविड हस्सी के साथ 212 रन की पार्टनरशिप की और 102 रन बनाकर आउट हुए।

अक्टूबर 2012 को गाबा में क्वींसलैंड के खिलाफ 154 रनों की शानदार पारी खेली जो कि घरेलू क्रिकेट में विक्टोरियन के लिए यह सर्वाधिक स्कोर था। आरोन फिंच ने 2011 में बिग बैश लीग मैच (Big Bash League Match) में मेलबोर्न रेनेगेड्स के लिए अपनी सेवाएं दी और 2012 में फिंच मेलबोर्न रेनेगेड्स के कप्तान बने।

2014 में एलेन बॉर्डर मैडल सेरेमनी (Allan Border Medal ceremony) में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आरोन को मेन’स प्लेयर ऑफ़ द ईयर (Men’s T20I Player) का पुरस्कार दिया।

2015 में बिग बैश लीग में 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने।

2019 में ICC वर्ल्ड कप में इन्होने कप्तान की भूमिका निभाई।

Name / नामआरोन फिंच (Aaron Finch)
DOB / जन्म तिथि17 नवंबर 1986 ( ऑस्ट्रेलिया )
Profession / पेशाएक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी
Parents / माता-पिताGary Finch (गरी फिंच)/ Sue Finch (सुए फिंच)
Wife / पत्नीएमी ग्रिफिथ्स (Amy Griffiths)
Net-Worth / कुल मूल्य$84 मिलियन(2022)
National Team / राष्ट्रीय टीमऑस्ट्रेलिया
Role/ मुख्य भूमिकासलामी बल्लेबाज (opening batsman/ right handed)
Nationality / राष्ट्रीयताऑस्ट्रेलियन

एरोन फिंच का अंतर्राष्ट्रीय करियर (Aaron Finch International Career)

एरोन फिंच ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर कि शुरुआत 12 जनवरी 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड के मैदान (ग्राउंड ) पर की। यह एक टी 20 मैच था।

इसके बाद इन्होने अपने ODI करियर की शुरुआत 11 जनवरी 2013 में मेलबोर्न मैदान पर श्री लंका के खिलाफ की।

एरोन को अंतर्राष्ट्रीय करियर के शुरुवाती दौर में ज्यादा सफलता नहीं मिली मगर वे अपनी बल्लेबाजी में सुधार लेकर आये और बहुत जबरदस्त वापसी की। ODI क्रिकेट में आरोन ने अपने प्रदर्शन के बल पर अनेक रिकॉर्ड अपने नाम किये और अपना नाम क्रिकेट इतिहास के सुनहरी पन्नों पर लिखवाया।

इनका नाम दुनिया के टॉप हीटर की लिस्ट में आता है।

एरोन फिंच दुनिया के सातवें ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने ODI क्रिकेट मैचों में एक ही टीम के खिलाफ सात शतक बनाये हैं।

एरोन फिंच का प्रदर्शन टी 20 मैचों में बहुत ही कमाल का रहा है या यूँ कहें कि वो क्रिकेटर बने ही इस फॉर्मेट के लिए हैं। टी 20 के टॉप 3 स्कोर में 2 एरोन फिंच के नाम हैं। उन्होंने 2018 में ज़िम्बावे के खिलाफ 172 रन बनाये। उन्होंने अपना ही पिछला रिकॉर्ड तोडा था, जो कि 156 रन उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2013 में बनाये थे। आरोन फिंच जुलाई 2018 में ICC T20 रैंकिंग में 900 पॉइंट रेटिंग वाले पहले खिलाड़ी बने। यह पोस्ट हमारे सहयोगियों द्वारा प्रायोजित है।

एरोन फिंच ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलते हुए अपने टेस्ट मैच की शुरुआत अक्टूबर 2018 में की थी।

एरोन फिंच का आईपीएल करियर (IPL Carrier of Aaron Finch)

एरोन फिंच आईपीएल में अलग अलग टीमों के साथ खेले हैं। सबसे पहले 2010 में एरोन राजस्थान रॉयल्स के साथ आये।

अगले 2 सीजन में दिल्ली डेयर डेविल्स के साथ जुड़े।

2013 में पुणे वररियर्स के लिए खेले। 2014 में हैदराबाद और 2015 में मुंबई के लिए खेलते देखा गया।

2016 में गुजरात लायंस ने इन्हे 2 सीजन के लिए ख़रीदा।

2018 में पंजाब की टीम ने ख़रीदा इसके बाद रॉयल चैलेंज बैंगलोर और फिर कोलकाता नाइट राइडर्स, इन सभी के साथ आरोन को खेलते देखा गया।

एरोन फिंच की संक्षेप में उपलब्धियां

 टेस्ट मैच (Test Match)एक दिवसीय (ODI)IPLT20
मैच (Match)514692103
पारी (Innings)1014290103
रन (Runs)278540620913120
उच्चतम अंक (Highest Score)6215388*172
स्ट्राइक रेट (Strike Rate)4587.7128.2142.5
औसत (Average)27.838.925.234.3
100 (Century)01702
50 (Half Century)2301519
4 (Fours)30532214309
6 (Sixes)112978125
यह आंकड़े 11 फरवरी 2023 तक लिए गए है।

फिंच की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल से सेवानिवृत्ति (Aaron Finch retirement in Hindi)

फिंच ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल से सेवानिवृत्ति की घोषणा की। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। 

पिछले साल उन्होंने वन डे और टेस्ट मैच से संन्यास लिया था और अभी टी20 के समय उन्होंने यह घोषणा की। उनका इस समय यह फैसला करना सराहनीय है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया टीम मैनेजमेंट को अगले टी और बाकी मैच की तैयारी करने का काफी समय मिल जायेगा।

फिंच ने अपने सभी सह-खिलाडियों को धन्यवाद दिया।

निष्कर्ष

एरोन फिंच दुनिया में आक्रामक सलामी बल्लेबाज (opening batsman) के नाम से प्रसिद्ध है। उनके नेतृ्त्व में कंगारू टीम ने साल 2021 में पहली बार टी20 विश्व कप जीता था। फिंच अभी 36 वर्ष के है और अब तक 103 टी20ई (T20I) और 146 वनडे क्रिकेट (ODI) मैच अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में खेल चुके है। फिंच ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 12 साल खेला है। इस लेख में हमने उनके जीवन से सम्बंधित लिखा है।

अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो कृपया इसे दूसरों के साथ भी शेयर करें और आपको क्रिकेट के बारे में कुछ पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

यह भी पढ़े:

शुभमन गिल जीवन परिचय। Shubman Gill Biography in hindi

आईपीएल (IPL ) क्या है, इतिहास, नियम, टीम, नीलामी, पूरी जानकारी |What is IPL in hindi| IPL 2023 | Best IPL Team 2023

टी -20 वर्ल्ड कप 2022 |T- 20 World cup 2022 ।T-20 World Cup 2022 in Hindi

क्रिकेट एक खेल। Cricket Ek Khel | Cricket Kya Hai

Leave a Comment