दिल्ली  सरकार  ने इलेक्ट्रिक व्हीकल वेब पोर्टल की शुरुवात की | Delhi Government launches a Web Portal for Electric Vehicles ev.delhi.gov.in

Electric Vehicles Subsidy Scheme 2022, Electric Vehicle Website, EV Website, Delhi EV Policy in Hindi, EV वेबसाइट, Electric Vehicle Policy, Delhi Government Electric Vehicle Incentive, इलेक्ट्रिक वाहन पर सब्सिडी

भारत में ई-गाड़ियां (E-Vehicles) बहुत प्रचलित होती जा रही हैं।  हर देश की सरकार इन गाड़ियों को बढ़ावा दे रही हैं।  इसी दिशा में दिल्ली सरकार ने एक और कदम उठाया हैं। दिल्ली सरकार ने २० जनवरी २०२२ (20 January 2022) को EV वेबसाइट (Website) शुरू की हैं।

नमस्कार दोस्तों, यह लेख आपको दिल्ली सरकार द्वारा प्रक्षेपित (launch) की गयी वेबसाइट के बारे में पूरी जानकारी देगा। हमने यहाँ वेबसाइट पर दिए गए सभी विकल्प का विस्तार पूर्वक वर्णन किया है। लेख को अंत तक पढ़े व शेयर करे।अगर आपको इलेक्ट्रिक वाहन के बारे में कुछ पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

Delhi EV Website, Delhi Electric Vehicle Policy 2022, इलेक्ट्रिक वाहन पर सब्सिडी

दिल्ली इलेक्ट्रिक व्हीकल वेबसाइट लांच कब और किसने की

वेबसाइट लॉन्च तारीख(launch date): 20 January 2022

वेबसाइट के लॉन्च (launch) पर परिवहन मंत्री (Transport Minister) माननीय श्री कैलाश गेहलोत (Sh. Kailash Gehlot) ने कहा कि आधुनिकीकरण हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण हैं।

Delhi EV वेबसाइट : https://ev.delhi.gov.in/

उन्होंने कहा कि माननीय श्री अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार ने ऑनलाइन सेवाएं व EV नीतियां लागू की हैं और अब सरकार ई-वाहन ग्राहकों के लिए एक ऐसी वेबसाइट लायी हैं जो की आसानी से समझी जा सके, जिससे ई-वाहन उपभोक्ता सरल तरीके से कोई भी जानकारी ले सके व अपनी बात सरकार तक पंहुचा सके

इस वेबसाइट पर नियमित रूप से ई-गाड़ियों से सम्बंधित नई जानकारी को उपलब्ध कराया जायेगा।         

यह वेब पोर्टल इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने वालो को हर तरह की जानकारी प्रदान करेगा जैसे की दिल्ली में EV ग्राहकों की कुल संख्या, पब्लिक चार्जिंग स्टेशन, कार मॉडल्स, कारो की कीमत, EV सरकारी नीतियां आदि। कार ग्राहक इस पोर्टल पर फीडबैक व शिकायत भी दर्ज कर सकेंगे। तो आइये इस वेबसाइट के बारे में विस्तारपूर्वक जाने:

1. दिल्ली EV पॉलिसी/नीतियां (Delhi EV Policy Page)

  • इस वेबपेज (Webpage) पर दिल्ली में चल रही ई-वाहन नीति के बारे में बताया गया हैं।
  • EV पॉलिसी की कार्य प्रणाली/ऑपरेशनल दिशा निर्देशों (Operational Guidelines) के बारे में यहाँ विस्तारपूर्वक बताया गया हैं।
  • EV सब्सिडी योजना 2022 (Electric Vehicles Subsidy Scheme 2022) के अंतर्गत सभी EV पर कुछ न कुछ इंसेंटिव (छूट ) होगी। यह छूट कुछ नियमो के आधार पर दी जाएगी।
  • नियमो के बारे में जानने के लिए आप दिए गए वेबसाइट लिंक को क्लिक करे।
  • दिल्ली सरकार का लक्ष्य हैं कि बड़ी संख्या में लोग EV गाड़ियां ख़रीदे।  इसके लिए चार्जिंग स्टेशंस ज्यादा लगाने की आवश्यकता हैं। इस वेबपेज पर चार्जिंग स्टेशन को शुरू करने का तरीका भी दिया गया हैं। 
  • सरकार द्वारा घोषित किये गए इंसेंटिवस (Incentives) भी यहाँ बताये जायेंगे।
ev.delhi.gov.in वेबसाइट , Electric Vehicle Delhi, EV पॉलिसी
यह चित्र ev.delhi.gov.in वेबसाइट से लिया गया है।

2. EV कैलकुलेटर (EV Calculator)

आप ई-वाहन खरीद कर कितनी बचत कर सकते हो, यह हिसाब अगर आप नहीं लगा पा रहे तो आप इस कैलकुलेटर की मदद ले सकते हो।  यहाँ आपको कुछ प्रश्न के जवाब चुनने है जैसे कि आप कौन सी इलेक्ट्रिक गाड़ी लेना चाहते हो – दोपहिया , तिपहिया या चौपहिया, किस कंपनी से लेना चाहते हो, कौन सा मॉडल लेना चाहते हो, हर हफ्ते आपके अनुमान अनुसार लगभग कितने KM गाड़ी चलेगी ?  यह सब बताने के बाद ये कैलकुलेटर आपको होने वाली एक साल की बचत रुपये में बताएगा।

तो इस प्रकार सरकार ने सभी ग्राहकों का काम आसान कर दिया।  आप वेबसाइट पर जाये और अलग-अलग कम्पनीज/ ब्रैंड्स की तुलना करे और अपने लिए सबसे अच्छी ऑफर चुने।          

ev.delhi.gov.in वेबसाइट , Electric Vehicle Delhi, EV पॉलिसी, EV Calculator

3. EV सर्च (EV Search)

इतनी कम्पनीज के ई-वाहन में से कौन सा ख़रीदा जाये और वो भी अपने बजट में, सच में बहुत मुश्किल काम हैं।  मगर अब यह काम इस वेब पोर्टल ने आसान बना दिया हैं।  EV सर्च पेज पर आपको बताना है कि आप  किस वर्ग की गाड़ी लेना चाहते हो, और दिए गए विकल्प में से कंपनी और प्राइस/कीमत चुने।  फिर गेट EV ऑप्शंस नोव पर क्लिक करे। आपके सामने वेबसाइट अब आपके द्वारा चुने गए विकल्प के आधार पर ई-गाड़ियों कि सूची दे देगी।  यह भी हो सकता है कि आपके द्वारा चुने गए विकल्प से मिलती हुई कोई गाड़ी उपलब्ध न हो, तो आप दुबारा अलग विकल्प चुने।     

EV Search, इलेक्ट्रिक वाहन पर सब्सिडी

4. EV चार्जिंग स्टेशन (EV Charging Station)

इस वेब पेज पर दिल्ली के अंदर जितने भी चार्जिंग स्टेशंस है उनकी जानकारी दी गयी हैं। बहुत ही सुन्दर तरीके से दिल्ली के नक़्शे पर सभी चार्जिंग स्टेशंस को अंकित किया गया हैं।  आप किसी भी चार्जिंग स्टेशन पर क्लिक करे और वहां की पूरी लोकेशन/पता की जानकारी ले सकते हैं।  साथ ही वेब पेज पर दिल्ली के विभिन्न भागो में बने ई- चार्जिंग स्टेशंस की सूची/ लिस्ट भी दी गयी हैं।

इलेक्ट्रिक वाहन पर सब्सिडी, EV Charging Station

5. ब्रैंड्स और डीलर्स (EV Brands and Dealers)

इस  पेज पर दिल्ली में उपलब्ध ई- गाड़ियों के मॉडल (Modal) व उनके व्यापारी (Dealers)  से सम्बंधित जानकारी मिलेगी।  यहाँ वही मॉडल्स की ई-गाड़ियां होंगी जो EV पॉलिसी (Policy) के अंतर्गत आती है।  व्यापारियों की सूची से आप उनका नाम, मोबाइल नंबर, पता व ईमेल एड्रेस (Email Address) भी पा सकेंगे।  

EV Models

निष्कर्ष

इस लेख में  दिल्ली सरकार द्वारा जनता के लिए बनाई गयी इलेक्ट्रिक वाहन वेबसाइट (EV Website: ev.delhi.gov.in) के बारे में जानकारी दी गयी है। भारत सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहन को प्रोत्साहन देने के लिए क्या कदम उठाये गए यह बताया गया है। हम आने वाले समय में इलेक्ट्रिक वाहन से जुडी सभी नीतियों (policies) पोलसिस के ऊपर लेख लिखेंगे।

अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो कृपया इसे दूसरों के साथ भी शेयर करें और आपको इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) के बारे में कुछ पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

यह भी पढ़े:

भारत सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) वालो को भारी छूट | इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के फायदे | Benefits of purchasing Electric Vehicle

Leave a Comment