IPL Auction in Hindi, आई पी एल (IPL) kya hai, IPL टीम नीलामी, IPL Match 2023, IPL Auction 2023, IPL Team List 2023, Best IPL Team 2023, IPL Teams name, आईपीएल टीम, IPL mega auction, IPL 2023, top player IPL
आईपीएल क्रिकेट में होने वाली एक प्रतियोगिता है, जिसका आयोजन हमारे देश में हर साल बहुत बड़े स्तर पर किया जाता है। इस टूर्नामेंट में देश विदेश से खिलाड़ी हिस्सा लेते है। यह प्रतियोगिता भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के नेतृत्व में होती है। आईपीएल में सभी टीम मालिकों को अपनी अपनी टीम के लिए खिलाड़ियों को चुनने का अधिकार होता है इसके लिए एक तरीका अपनाया जाता है वो है आईपीएल नीलामी (IPL Auction )।
नमस्कार दोस्तों, यह लेख आपको आई पी एल (IPL ) नीलामी (ऑक्शन ) के बारे में पूरी`जानकारी देगा। आईपीएल नीलामी क्या है। IPL auction kya hai, इसकी क्या प्रक्रिया है, 2023 नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी कौन है?

आईपीएल नीलामी क्या है (What is IPL Auction)
आईपीएल (IPL ) में टीम और खिलाड़ियों को चुनने के लिए जिस प्रक्रिया का इस्तेमाल होता है उसे ही नीलामी (ऑक्शन ) कहते हैं। इसमें सभी टीमों के प्रतिनिधित्व शामिल होते हैं।
इसके अंतर्गत हर साल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई/BCCI) एक नीलामी (auction ) का आयोजन करता है, जिसमे सभी टीम मालिक हिस्सा लेते हैं और अपनी टीम के लिए अपनी पसंद के खिलाड़ी के लिए बोली लगते हैं।
IPL नीलामी की प्रक्रिया (IPL Auction process)
नीलामी शुरू करने से पहले हर खिलाड़ी का आधार मूल्य (बेस प्राइस/ base price ) तय किया जाता है। आधार मूल्य खिलाड़ियों के प्रदर्शन के अनुरूप तय किया जाता है।
बारी बारी एक-एक खिलाड़ी का नाम बोलकर नीलामी शुरू की जाती है। आधार मूल्य के ऊपर बोली लगाई जाती है जैसे कि किसी खिलाड़ी का आधार मूल्य Rs 2 करोड़ है और जो भी टीम प्रतिनिधित्व उस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करना चाहता है तो उसे 2 करोड़ से ऊपर बोली लगानी पड़ेगी। इसी के साथ साथ दूसरी टीम प्रतिनिधित्व भी उसी खिलाड़ी के लिए बोली लगा सकता है और जो आखिरी या सबसे ऊंची बोली लगाता है खिलाड़ी उसकी टीम में शामिल हो जाता है।
जिस भी खिलाड़ी की मांग (डिमांड/demand ) ज्यादा होती है उसके लिए सभी या ज्यादातर टीम प्रतिनिधित्व बोली लगाते हैं और इस प्रकार उस खिलाड़ी की कीमत आधार मूल्य से बढ़कर ज्यादा हो जाती है।
प्रत्येक फ्रैंचाइज़ी (franchise) के पास अधिकार होता है कि वो अधिकतम अपने 3 खिलाड़ियों को बरक़रार रख (रिटेन / retain) सकता है, रिटेन करने का मतलब है कि नीलामी से पहले ही उस खिलाड़ी को खरीद सकता है। इसके साथ साथ टीम फ्रैंचाइज़ी के पास राइट टू मैच (right to match) इस्तेमाल करने का अधिकार होता है।
सबसे पहले नीलामी के लिए खिलाड़ियों को रजिस्ट्रेशन (registration) करना पड़ता है।
इस बार नीलामी के लिए 991 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया था लेकिन उनमे से 405 खिलाड़ियों को ही नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट (shortlist) किया गया था। इनमे भारतीय, विदेशी, कैप्ड और अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं।
IPL में नीलामी को दो भागों में बांटा गया है
- मेगा नीलामी (Mega Auction )
- मिनी नीलामी (Mini Auction )
दोनों ही तरह की नीलामी में फाइनल लिस्ट में शामिल खिलाड़ियों को अलग अलग श्रेणी में बांटा जाता है जैसे कि कैप्ड,अनकैप्ड और ओवरसीज (विदेशी) खिलाड़ी।
इसके साथ साथ उन्हें बल्लेबाजों, गेंदबाजों,ऑलराउंडर्स और विकेटकीपर की अलग-अलग श्रेणी में रखा जाता है।
पिछले साल आईपीएल का मेगा ऑक्शन (Mega Auction) हुआ था जो कि सुपरहिट रहा था।
23 दिसंबर, 2022 को आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन (mini auction) रखा गया था जिसमे 405 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था जिनके लिए बोली लगाई गई। इसमें 10 फ्रैंचाइज़ी शामिल हुए और उन्होंने अपनी टीम के लिए अपने मनपसंद खिलाड़ियों के लिए बोली लगाईं। यह मिनी ऑक्शन कोच्ची(Kochi ) में आयोजित किया गया था।
इंडियन प्रीमियर लीग-2023 का मिनी ऑक्शन शुक्रवार (23 दिसंबर 2022) को कोच्चि में हुआ. सभी 10 टीमों ने यहां कुल 405 खिलाड़ियों पर बोली लगाई। इनमे से कुल 80 खिलाड़ियों को ही खरीदार मिले।
आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी (Top 3 expensive player in this auction)
इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन (Sam Curran) आईपीएल में अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। उन्हें पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने Rs 18.50 करोड़ में खरीदा।
वहीं ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन को मुंबई इंडियंस (MI) द्वारा Rs 17.50 करोड़ में खरीदा गया।
बेन स्टोक्स (Ben Stokes) भी चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा Rs 16.25 करोड़ में ख़रीदे गए ।
कैप्ड-अनकैप्ड खिलाड़ी (player) कौन से होते हैं?
ऐसा खिलाड़ी जो टेस्ट, वनडे और टी-20 में से किसी एक में भी अपने देश के लिए खेला हो, वह खिलाड़ी कैप्ड श्रेणी में आता है।
वहीं, अनकैप्ड खिलाड़ी वो है जिसने अपने देश के लिए तीनों में से किसी भी फॉर्मेट में एक भी मैच नहीं खेला है ।
उदाहरण के तौर पर सूर्य कुमार यादव ऑक्शन पूल में कैप्ड खिलाड़ी हैं, क्योंकि उन्होंने भारत के लिए मैच खेले हैं। वहीं, मुकेश कुमार जिन्हे मिनी ऑक्शन में दिल्ली ने 5.5 करोड़ में ख़रीदा है एक अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने भारत के लिए एक भी मैच नहीं खेला है।
राइट टू मैच कार्ड (RTM कार्ड) क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे होता है?
राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करके फ्रेंचाइजी अगर चाहे तो अपने पुराने खिलाड़ी को नीलामी में वापस हासिल कर सकता हैं। इसके लिए उन्हें नीलामी में खिलाड़ी पर लगी सर्वाधिक बोली के बराबर की कीमत देनी होगी। फ्रेंचाइजी अधिकतम 5 खिलाड़ियों को ही इस तरह रिटेन कर सकता हैं।
मिनी ऑक्शन में कोई भी टीमें राइट टू मैच कार्ड (आरटीएम) का इस्तेमाल नहीं कर सकती है। यह कार्ड केवल मेगा ऑक्शन के समय पर ही उपलब्ध रहता है।
एक्सलरेटेड ऑक्शन क्या है (Accelerated IPL auction kya hai)
जिन खिलाडियों पर शुरुआती दौर में बोली नहीं लगाई गई और नहीं बिके वो सभी अनसोल्ड श्रेणी (unsold) में आते हैं। ऐसे खिलाडियों के पास एक्सलरेटेड ऑक्शन (Accelerated IPL auction)के दौरान चुने जाने का एक अंतिम मौका होता है। इसके लिए सभी फ्रेंचाइजी उन खिलाड़ियों की एक सूची तैयार करती हैं जिन्हें वे खरीदना चाहते हैं और उन्हें नीलामकर्ता को सौंपती हैं। सूची में ऐसे खिलाड़ी शामिल होते हैं जिन्हें अभी तक ऑक्शन में नहीं लाया गया है या जो पहले बिना बिके (अनसोल्ड ) रह गए थे।
निष्कर्ष
इस लेख में हमने जाना कि आईपीएल नीलामी क्या है, इसकी नीलामी प्रक्रिया क्या है, कैसे टीम बनाई जाती है, IPL नीलामी (ऑक्शन) के प्रकार आदि। सन 2008 में जब यह शुरू हुआ तब ज्यादा पॉपुलर नहीं था लेकिन जैसे जैसे समय बीता इसकी पॉपुलैरिटी भी बढ़ती गई। आज के दिन देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी आईपीएल की पॉपुलैरिटी बहुत ज्यादा है और आने वाले सालों में यह और भी ज्यादा लोकप्रिय होने की सम्भावना है। यदि आप सुपर क्लोन की तलाश में हैं, तो सुपर क्लोन रोलेक्स आपके लिए सबसे सही जगह है! ऑनलाइन नकली रोलेक्स घड़ियों का सबसे बड़ा संग्रह!
अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो कृपया इसे दूसरों के साथ भी शेयर करें और आपको क्रिकेट के बारे में कुछ पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।
FAQ
1. आईपीएल 2023 के सबसे महंगे खिलाड़ी कौन है ?
इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन (Sam Curran) आईपीएल 2023 में अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। उन्हें पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने ₹ 18.50 करोड़ में खरीदा।
2. आईपीएल 2022 के सबसे महंगे खिलाड़ी कौन थे ?
भारत (India) के ऑलराउंडर ईशान किशन (Ishan Kishan) आईपीएल 2022 के सबसे महंगे खिलाड़ी थे। उन्हें मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने ₹15.25 करोड़ में खरीदा।
3. आईपीएल 2021 के सबसे महंगे खिलाड़ी कौन थे ?
साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मोरिस (Chris Morris) आईपीएल 2021 के सबसे महंगे खिलाड़ी थे। उन्हें राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने ₹ 16.25 करोड़ में खरीदा।
यह भी पढ़े:
टी -20 वर्ल्ड कप 2022 |T- 20 World cup 2022 ।T-20 World Cup 2022 in Hindi
क्रिकेट एक खेल। Cricket Ek Khel | Cricket Kya Hai
भारतीय महिला क्रिकेट टीम | Indian Women Cricket Team | Women Cricket Team India in Hindi
Disclaimer
यह लेख 03 फरवरी 2023 तारीख को लिखा गया है। इस लेख में जो भी खिलाडियों के बारे में बताया गया है वह समय के साथ बदल सकता है जैसे खिलाडी की भूमिका आदि। लेख में दी गयी जानकारी सोशल मीडिया से ली गयी है। अगर दी हुई जानकारी में हमसे कुछ गलती हुई हो तो हम क्षमा चाहते है।