शार्दुल ठाकुर का जीवन परिचय | Shardul Thakur Jeevan Parichay | Shardul Thakur Biography in hindi

Shardul Thakur Indian Cricketer, Shardul Thakur Biography in Hindi, India Cricket Player, IPL 2023, Shardul Thankur Net Worth, IPL in Hindi, Shardul Thakur Success Story, Shardul Thakur Jivan Parichay, शार्दूल ठाकुर जीवनी

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur ) भारतीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं। वह एक दाहिने हाथ (Right handed ) के बल्लेबाज हैं और दाएं हाथ (Right handed ) के मध्यम गति के पेसर (Medium Pacer ) हैं। शार्दुल भारतीय टीम की तरफ से तीनो ही फॉर्मेट में खेल चुके हैं।

शार्दुल ठाकुर आईपीएल में अलग अलग टीम की तरफ से खेल चुके हैं। आईपीएल 2023 में कोलकत्ता नाईट राइडर्स (KKR ) की तरफ से खेल रहे हैं।

आईपीएल में कोलकत्ता अपना पहला मैच हार चुकी है और दूसरा मैच रॉयल चैलेंज बंगलौर के खिलाफ है। इस मैच में शार्दुल ठाकुर ने धमाकेदार पारी खेली। शार्दुल ने 29 गेंदों में 68 रन बनाए। उन्होंने इस यादगार पारी में 9 चौकें और 3 छक्के लगाए। उन्होंने अपने 50 रन मात्र 20 गेंदों में ही पूरे कर लिए थे। आईपीएल में उनका यह उच्चतम स्कोर है। शार्दुल ने 15 रन देकर 1 विकेट भी लिया है। उन्हें इस मैच के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया है।

नमस्कार दोस्तों आज हम बात कर रहे हैं एक आल राउंडर खिलाड़ी की जो भारत की तरफ से तीनो फॉर्मेट में खेलते हैं , वो खिलाड़ी हैं शार्दुल ठाकुर। आइये शार्दुल ठाकुर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Shardul Thankur Jeevan Parichay, Shardul Thakur Biography in Hindi,  शार्दुल ठाकुर जीवन परिचय, Shardul Thakur Net Worth Hindi

शार्दुल ठाकुर का जन्म स्थान और प्रारंभिक जीवन

शार्दुल ठाकुर का जन्म 16 अक्टूबर 1991 को महाराष्ट्र के पालघर में हुआ। इनके पिता का नाम नरेंद्र ठाकुर है जो कि एक किसान हैं गाँव में खेती करते हैं और नारियल बेचने का का काम करते हैं। इनकी माता का नाम हंसा ठाकुर है जो एक ग्रहणी हैं। इन्हे बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौंक था जो धीरे-धीरे जूनून में परिवर्तित हो गया। क्रिकेट के लिए ही इनका परिवार पालघर से वलसाड में शिफ्ट हो गया। कुछ समय बाद इन्होने विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल ज्वाइन कर लिया।

2006 की हैरिस शील्ड ट्रॉफी में स्वामी विवेकानंद स्कूल की तरफ से खेलते हुए शार्दुल ने एक ओवर में छह छक्के लगाए। शार्दुल ने कोच दिनेश लाड, जो कि रोहित शर्मा के भी कोच रह चुके थे से बहुत कुछ सीखा।

वह कहते हैं कि शार्दुल एक बहुत ही प्रतिभवान खिलाड़ी है, जिसमें हमेशा से सीखने की चाह रही है। शार्दुल ने अपने स्कूल टाइम में कई बार अपनी टीम को मैच में जीत दिलवाई है।

शार्दुल पालघर एक्सप्रेस के नाम से जाने जाते थे। दसवीं कक्षा के बाद शार्दुल ने मुंबई की एक क्रिकेट एकेडमी में एडमिशन ले लिया।

पूरा नाम (Full Name)शार्दुल नरेंद्र ठाकुर
पद एव प्रसिद्धिप्रतिभाशाली भारतीय गेंदबाज़
गेंदबाजी शैलीदांए हाथ के गेंदबाज
जर्सी का नंबर# 10 (भारत) # 10 (आईपीएल)
ऊंचाई (Height)5’ 9”
उम्र (Age)31 वर्ष (2023)
जन्म तिथि (Date of Birth)16 अक्टूबर 1991
जन्म स्थान (Place of Birth)पालघर, महाराष्ट्र, भारत
राष्ट्रीयता (Nationality)भारत
धर्म (Religion)हिंदू
जाति ( Caste )   ठाकुर
पेशा (Profession)भारतीय बल्लेबाज
Coach (कोच)दिनेश लाड
घरेलु टीम (Domestic/State Team)पंजाब
आईपीएल टीम (IPL Team)कोलकाता नाइट राइडर्स  (Kolkata Knight Riders)
स्कूलआनंद आश्रम कान्वेंट स्कूल, पालघर स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल ,पालघर
महाविद्यालय ( college )       मुंबई विश्वविद्यालय
शिक्षा (Education Qualification)स्नातक
नेट वर्थ (Net Worth (2023))$5 Million/ रु 35 Crore INR

शार्दुल ठाकुर करियर की शुरुआत (शार्दुल ठाकुर घरेलू कैरियर /Shardul Thakur domestic journey)

शार्दुल ठाकुर को 2012 में रणजी ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम में चुना गया। उन्होंने अपना डेब्यू राजस्थान के खिलाफ किया , लेकिन इस टूर्नामेंट में कुछ ख़ास नहीं कर पाए। पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने 82 की एवरेज से सिर्फ 4 विकेट लिए। इस दौरान शार्दुल का वजन भी बहुत बढ़ गया था। यह करीबन 83 kg था, इसके बाद इन्होने अपनी फिटनेस पर ध्यान देते हुए करीब 13 kg वजन घटाया। इस लेख में आपके पसंदीदा उत्पादों के बारे में बताया गया है, जो बेहद कम कीमत पर उपलब्ध हैं। उसी दिन डिलीवरी, ड्राइव-अप डिलीवरी या ऑर्डर पिकअप में से चुनें।

2013 की रणजी ट्रॉफी में एक बार फिर शार्दुल को मौका मिला और शार्दुल ने इस बार कमाल का प्रदर्शन किया। शार्दुल ने छह मैचों में 26.25 के एवरेज से 27 विकेट लिए । साल दर साल शार्दुल का प्रदर्शन बेहतर होता गया। अगले साल 2014-15 के रणजी ट्रॉफी सीजन में शार्दुल ने 20.81 के एवरेज से 10 मैचों में 48 विकेट लिए ।

शार्दुल ने घरेलू क्रिकेट में 12 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है।

शार्दुल ठाकुर की इंटरनेशनल करियर की शुरुआत (Shardul Thakur International Career)

2016 में शार्दुल ठाकुर को वेस्ट इंडीज दौरे के लिए 16 सदस्य टीम में चुना गया था। परन्तु वहां पर उन्हें खेलने का मौका नहीं दिया गया।

अगस्त 2017 में भारतीय क्रिकेट टीम के श्रीलंका दौरे में शार्दुल ठाकुर को वनडे सीरीज में शामिल किया गया था जिसमें इन्हें खेलने का मौका भी मिला।

शार्दुल ठाकुर की आईपीएल में शुरुआत (Shardul Thakur IPL Journey)

शार्दुल ठाकुर अपने बोलिंग स्टाइल और अच्छे व्यवहार की वजह से बहुत ही प्रचलित है। इन्हे किंग्स पंजाब (Kings XI Punjab) ने 2015 में IPL Auction (आईपीएल ऑक्शन 2014) में 20 लाख में (20 lakhs) ख़रीदा।

इसके बाद शार्दुल को 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने ख़रीदा और साल 2018 में उनको चेन्नई सुपर किंग (Chennai Super Kings) ने अपनी टीम में शामिल किया

अभी 2023 में वो कोलकाता नाइट राइडर्स  (Kolkata Knight Riders) के लिए खेल रहे है |

IPL 2023: KKR vs RCB- शार्दुल ठाकुर बने प्लेयर ऑफ़ द मैच

यह वीडियो हमारे यूट्यूब चैनल- मनपसंद टाइम्स से लिया गया है।

निष्कर्ष

शार्दुल ठाकुर अपने बोलिंग स्टाइल और अच्छे व्यवहार की वजह से बहुत ही प्रचलित है। हाल ही में (06 अप्रैल 2023 ) को उन्होंने 29 गेंदों में 68 रन बनाए। उन्हें इस मैच के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया है। इस लेख में हमने उनके जीवन से सम्बंधित लिखा है।

अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो कृपया इसे दूसरों के साथ भी शेयर करें और आपको क्रिकेट के बारे में कुछ पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

यह भी पढ़े:

शुभमन गिल जीवन परिचय। Shubman Gill Biography in hindi

टॉप 10 खिलाड़ी WPL 2023 । Top 10 Players of Women Premier League

WPL 2023 Awards and Prize Money | मुंबई इंडियंस बनी WPL 2023 की पहली विजेता टीम

आईपीएल (IPL ) क्या है, इतिहास, नियम, टीम, नीलामी, पूरी जानकारी |What is IPL in hindi| IPL 2023 | Best IPL Team 2023

टाटा आईपीएल 2023- कब और कहाँ | IPL 2023 Schedule

1. शार्दुल ठाकुर का जन्म कब और कहाँ हुआ था?

शार्दुल ठाकुर का जन्म 16 अक्टूबर 1991 को महाराष्ट्र के पालघर में हुआ था।

2. शार्दुल ठाकुर की शादी कब हुई थी?

27 फरवरी 2023

3. शार्दुल ठाकुर की पत्नी का क्या नाम है?

मिताली पारुलकर

Disclaimer

यह लेख 07 जनवरी 2023 तारीख को लिखा गया है। इस लेख में जो भी खिलाडियों के बारे में बताया गया है वह समय के साथ बदल सकता है जैसे खिलाडी की भूमिका आदि। लेख में दी गयी जानकारी सोशल मीडिया से ली गयी है। अगर दी हुई जानकारी में हमसे कुछ गलती हुई हो तो हम क्षमा चाहते है।

Leave a Comment