शुभमन गिल जीवन परिचय। Shubman Gill Biography in hindi

Shubman Gill Cricketer, Cricketer Shubman Gill Biography in Hindi, India Cricket Player, IPL 2023, centuries, batting, IPL in Hindi, Shubman Gill Success Story, Shubhman Gill Jivan Parichay

शुभमन गिल, यह नाम आज के दिन किसी पहचान का मोहताज़ नहीं है।शुभमन गिल भारतीय क्रिकेट टीम के एक उभरते हुए खिलाड़ी हैं जिन्होंने बहुत कम समय में ही अपनी मेहनत और खेल कौशल के दम पर अपनी पहचान बना ली है। शुभमन बचपन से ही जुझारू और प्रतिभाशाली खिलाड़ी रहे हैं। इन्होने हर जगह अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

भारत की अंडर 19 टीम से शुरुआत करते हुए, आईपीएल (IPL ) का सफर तय करते हुए अंतर्राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बने। इनकी खेल प्रतिभा ने अंतर्राष्ट्रीय टीम में चयन करने के लिए चयनकर्ताओं (selectors ) को बाध्य कर दिया। क्रिकेट जगत का बहुत बड़ा नाम सुनील गावस्कर ने भी शुभमन गिल की तारीफ़ की और इन्हे क्रिकेट का उभरता हुआ सितारा बताया है। सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली, शुभमन गिल के पसंदीदा खिलाड़ी हैं।

नमस्कार दोस्तों आज इस लेख में हम भारत की क्रिकेट टीम के एक उभरते हुए खिलाड़ी शुभमन गिल की बात करेंगे।

Shubman Gill Cricketer Biography in Hindi, शुभमन गिल जीवन परिचय, IPL Cricketer 2023

शुभमन गिल का जन्म स्थान और प्रारम्भिक जीवन

शुभमन गिल सन 8 सितंबर 1999 में पंजाब राज्य के फाजिल्का जिला में स्थित चक खेरे वाला गांव में हुआ था।

इन्होने शुरुआती शिक्षा भी पंजाब में ही ग्रहण की।

उनका जन्म एक साधारण सिख परिवार में हुआ।

पूरा नाम (Full Name)शुभमन गिल
निक नेमशुभी
पद एव प्रसिद्धिप्रतिभाशाली युवा भारतीय बल्लेबाज
गेंदबाजी शैलीदांए हाथ के गेंदबाज
जर्सी का नंबर77 (भारत अंडर-19)
ऊंचाई (Height)5 फीट 10 इंच
उम्र (Age)23 वर्ष (2022)
जन्म तिथि (Date of Birth)8 सितंबर 1999
जन्म स्थान (Place of Birth)फाजिल्का, पंजाब, भारत
गृह स्थान (Home)स्थान  जयमल सिंह वाला गांव, जलालाबाद तहसील, फिरोजपुर जिला, पंजाब, भारत
राष्ट्रीयता (Nationality)भारत
धर्म (Religion)हिंदू
जाति (Cast)सिख
पेशा (Profession)भारतीय बल्लेबाज
Coach (कोच)रणधीर सिंह मिन्हास
घरेलु टीम (Domestic/State Team)पंजाब
आईपीएल टीम (IPL Team)KKR
स्कूलमानव मंगल स्मार्ट स्कूल मोहाली
शिक्षा (Education Qualification)स्नातक

शुभमन गिल का परिवार (Family of Shubman Gill)

शुभमन गिल ने एक किसान परिवार में जन्म लिया।

इनके पिता का नाम लखविंदर गिल है। उनकी माता का नाम कीरत गिल है।

उनकी बहनो के नाम शहनील कौर गिल और सिमरन सिद्धू हैं।

इनके पिता को बचपन में इनकी प्रतिभा का ज्ञान हुआ। इसके बाद इनके पिता ने इन्हे खेलने के लिए बहुत प्रोत्साहित किया और सहयोग (सपोर्ट) भी किया। वह जब खेत पर काम करते थे, तब शुभमन बल्लेबाजी का अभ्यास करते थे। इसके लिए उन्होंने अपने खेतों के पास मिट्टी की पिच बनाई और गांव के लड़को से बोलिंग करवाते थे जिससे कि शुभमन अच्छी प्रकार से अभ्यास कर सकें। पिता के अलावा इन्हे अपनी बहन से भी बहुत सहयोग मिला।

इनकी प्रतिभा को देखते हुए इनके पिता इन्हे गांव से मोहाली ले आए और मोहाली में एक क्रिकेट अकेडमी (Cricket academy ) में इनका दाखिला (एडमिशन ) करा दिया, जहाँ से इनकी क्रिकेट की यात्रा (Journey ) की शुरुआत हुई।

शुभमन गिल करियर की शुरुआत

शुभमन गिल बचपन से ही उम्दा खिलाड़ी रहे हैं। इनकी प्रतिभा को देखते हुए इन्हे पंजाब की अंडर 16 की टीम में शामिल किया गया।

2014 में उन्हें विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर 16 खेलने का मौका मिला, जहां उन्होंने पंजाब की तरफ से खेलते हुए 200 से अधिक रन बनाए और चयनकर्ताओं की नज़रों में आये।

शुभमन गिल ने पंजाब में आयोजित अंतर जिला (inter district ) स्तरीय अंडर -16 एमएल मार्कन ट्रॉफी में 351 रन बनाए।

उसके बाद पंजाब की अंडर 19 टीम का भी हिस्सा बने। पंजाब की अंडर 19 टीम में खेलते हुए इन्हे हरभजन सिंह जैसे सीनियर खिलाड़ी के साथ खेलने का मौका मिला।

सन 2017 में शुभमन गिल को अपने फर्स्ट क्लास करियर के लिए पहला मैच खेलने का अवसर मिला। यह मैच बंगाल के खिलाफ खेला गया था, जिसमे इन्होने 63 रन बनाये थे। इसी महीने में इन्होने अपने दूसरे फर्स्ट क्लास मैच में बंगाल के खिलाफ अपना शतक बनाया, उन्होंने 129 रन बनाये।

शुभमन गिल का अंडर 19 टीम में चयन (U19 Vice Captain)

भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम में शुभमन गिल का चयन फरवरी 2017 में हुआ। दिसंबर 2017 में भारत ने इंग्लैंड अंडर 19 टीम के खिलाफ श्रंखला में जीत दर्ज़ की और यहाँ भी उन्होंने अहम् भूमिका निभाई।

2018 में होने वाले अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए उन्हें टीम में उप कप्तान के रूप में चुना गया और यह टूर्नामेंट उनके लिए मील का पत्थर साबित हुआ। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 124 की औसत से सबसे ज्यादा 372 रन बनाये।

इसके साथ-साथ सेमी फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ एक यादगार पारी खेली जिसमे इन्होने नाबाद 102 रन बनाये। इस पारी के लिए क्रिकेट के बड़े बड़े दिग्गजों सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और लक्ष्मण ने गिल की बहुत तारीफ़ की।

ICC की तरफ से शुभमन गिल को राइजिंग स्टार(Rising Star) की उपाधि से नवाज़ा गया। इस टूर्नामेंट के लिए इन्हे प्लेयर ऑफ़ दा टूर्नामेंट (Player of the Tournament) भी चुना गया।

शुभमन गिल की आईपीएल में शुरुआत (Shubman Gill IPL Journey)

जनवरी 2018 की आईपीएल नीलामी (ऑक्शन ) में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders ) ने शुभमन गिल को Rs 1.8 करोड़ (USD 230000 ) में ख़रीदा।

शुभमन गिल ने आईपीएल में अपनी शुरुआत 14 अप्रैल 2018 में की।

आईपीएल में भी गिल का प्रदर्शन लाजवाब रहा और 2019 में उन्हें आईपीएल इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का ख़िताब मिला।

शुभमन गिल को 2022 की नीलामी में गुजरात टाइटनस ने 8 करोड़ में ख़रीदा।

शुभमन गिल की इंटरनेशनल करियर की शुरुआत (Shubman Gill International Career)

जनवरी 2019 में शुभमन गिल को भारत की एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय ODI (One Day International ) टीम का हिस्सा बनने का मौका मिला। प्रथम श्रंखला न्यूज़ीलैंड टीम के खिलाफ खेली गई जिसमे इन्हे श्रंखला के चौथे मैच में खेलने का अवसर मिला। शुभमन गिल अब एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में नए नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं।

शुभमन गिल की टेस्ट मैच में शुरुआत 26 दिसंबर, 2020 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही श्रंख्ला में हुई। श्रंखला के चौथे मैच में इन्होने शानदार 91 रन की पारी खेली जिसकी बदौलत भारत इस श्रंखला में जीत दर्ज कर पाया। 16 दिसंबर 2022 को गिल ने अपने टेस्ट करियर का अपना पहला शतक बनाया। इस मैच में इन्होने बांग्लादेश के खिलाफ 110 रन बनाये।

शुभमन गिल ने इंटरनेशनल T20 में भी अपनी शुरुआत कर दी है। उन्होंने अपना डेब्यू मैच 3 जनवरी 2023 को श्री लंका के खिलाफ खेला।

शुभमन गिल की संक्षेप में उपलब्धियां

 टेस्ट मैच (Test Match)एक दिवसीय (ODI)IPLT20
मैच (Match)1320743
पारी (Innings)2520713
रन (Runs)7361142190058
उच्चतम अंक (Highest Score)1102089646
स्ट्राइक रेट (Strike Rate)57.68107.33125.25131.82
औसत (Average)3271.3832.219.33
100 (Century)13
50 (Half Century)4514
4 (Fours)891291884
6 (Sixes)1222473
यह आंकड़े 23 जनवरी 2023 तक लिए गए है।

शुभमन गिल के एकदिवसीय में रिकॉर्ड (Shubman Gill ODI Record)

शुभमन गिल एक दिवसीय (ODI ) मैचों में नए नए कीर्तिमान बना रहे हैं। 18 जनवरी 2023 को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वन डे मैच खेलते हुए उन्होंने 208 रन की यादगार पारी खेली।

ये 208 रन उन्होंने मात्र 149 गेंदों का सामना करते हुए 19 चौके और 9 छक्कों की मदद से बनाए। एक दिवसीय (ODI ) मैचों में 200 रन बनाने वाले सबसे उम्र के खिलाड़ी बने। इसी के साथ वन डे में भारत की तरफ से सबसे कम मैच में 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने और उन्होंने यह कारनामा 19 मैचों में किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम 24 मैच में 1000 रन बनाने का था।

यह भी पढ़े:

आईपीएल (IPL ) क्या है, इतिहास, नियम, टीम, नीलामी, पूरी जानकारी |What is IPL in hindi| IPL 2023 | Best IPL Team 2023

टी -20 वर्ल्ड कप 2022 |T- 20 World cup 2022 ।T-20 World Cup 2022 in Hindi

क्रिकेट एक खेल। Cricket Ek Khel | Cricket Kya Hai

Disclaimer

यह लेख 23 जनवरी 2023 तारीख को लिखा गया है। इस लेख में जो भी खिलाडियों के बारे में बताया गया है वह समय के साथ बदल सकता है जैसे खिलाडी की भूमिका आदि। लेख में दी गयी जानकारी सोशल मीडिया से ली गयी है। अगर दी हुई जानकारी में हमसे कुछ गलती हुई हो तो हम क्षमा चाहते है।

Leave a Comment