टी -20 वर्ल्ड कप 2022 |T- 20 World cup 2022 ।T-20 World Cup 2022 in Hindi

T-20 World Cup , T-20 World Cup 2022 , T-20 Matches , T-20 Team 2022 , T- 20 India Team , T-20 World Cup Kaha Hai , T-20 World Cup News , T20 News

ट्वेन्टी ट्वेन्टी (टी -20/ T-20/ T20) क्रिकेट की शुरुवात यूनाइटेड किंगडम में साल 2003 में हुई थी। क्रिकेट के इस प्रारूप में दो देशो के खिलाडी 20 ओवर खेलते है।

T-20 World Cup 2022 Teams | T-20 World Cup 2022 in Hindi | Cricket News 2022 | T-20 Match| T20 Team
यह चित्र आजतक वेबसाइट से लिया गया है।

टी -20 वर्ल्ड कप मैच 2022 कब और कहाँ हो रहे हैं ? | T-20 World Cup 2022 Dates

टी -20 वर्ल्ड कप 2022 (T- 20 World cup 2022 ), 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया (Australia) में खेला जायेगा।

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में कुल 16 टीमें (Total 16 teams) भाग ले (participate ) रही हैं। जिनमे से 8 टीमें पहले से ही योग्य (Qualified ) हैं लेकिन बाकी 8 टीमों के आपस में मैच किये जायेंगे जिनमे से चार शीर्ष टीमों को पहले से योग्य (Qualified ) टीमों के साथ मुख्य दौर (main round ) में शामिल किया जायेगा।

मुख्य दौर में कौन से देश की टीम्स (teams/ खिलाडी) है? | Qualified Teams of T20

मुख्य दौर में 12 टीमों के बीच मुकाबला होगा।

जो 8 टीम पहले से ही योग्य (Qualified ) हैं वो इस प्रकार हैं।

1 भारत (India )
2 पाकिस्तान (Pakistan )
3 ऑस्ट्रेलिया ( Australia )
4 न्यूज़ीलैंड (New zealand )
5 इंग्लैंड (England )
6 दक्षिण अफ्रीका (South Africa )
7 अफगानिस्तान (Afghanistan )
8 बांग्लादेश (Bangladesh )

सबसे पहले 16 अक्टूबर से गैर योग्य टीम (Non Qualified Teems ) के बीच मैच खेले जायेंगे और उनमे से शीर्ष चार टीम पहले से योग्य टीम (Pre Qualified Teems ) के साथ मुख्य दौर (Main Round ) में मैच खेलेंगी जोकि 22 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे हैं।

जो टीमें पहले दौर में क्वालिफाइड मैच खेलेंगी वो इस प्रकार हैं।

1 श्री लंका (Shri lanka )
2 वेस्ट इंडीज (West Indies )
3 नामीबिया (Namibia )
4 यू ए ई (UAE )
5 नेदरलैण्ड (Netherland )
6 स्कॉटलैंड (Scotland )
7 ज़िम्बाब्वे (Zimbabwe )
8 आयरलैंड (Ireland )

मैच कहाँ देखे ? | भारत में टी-20 वर्ल्ड कप कहाँ देखे

सभी मैच भारत में स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports ) द्वारा टीवी पर प्रसारित (Live Telecast ) किया जायेगा।

Disney Hotstar जैसे डिजिटल प्लेटफार्म पर सीधा प्रसारण (लाइव टेलीकास्ट/ Live Telecast) किया जायेगा।

सभी टीम को दो ग्रुप में बांटा गया है जोकि इस प्रकार है।

समूह 1 (Group 1) समूह 2 (Group 2)
इंग्लैंड (England ) भारत (India )
ऑस्ट्रेलिया ( Australia )बांग्लादेश (Bangladesh )
न्यूज़ीलैंड (New zealand )पाकिस्तान (Pakistan )
अफगानिस्तान (Afghanistan )दक्षिण अफ्रीका (South Africa )
समूह ए विजेता (योग्यता के बाद का चरण )         Group A winner (post qualification phase)समूह बी विजेता ( योग्यता  के बाद का चरण )   Group B winner (post qualification phase)
समूह बी द्वितीय विजेता  ( योग्यता  के बाद का चरण )   Group B runner-up (post qualification phase)समूह ए  द्वितीय विजेता  ( योग्यता  के बाद का चरण )   Group A runner-up (post qualification phase)

टी-20 वर्ल्ड कप समय सारणी | T20 World Cup Time Table / Schedule – First Round

DateMatchTime(IST)Venue
16 October, SundaySri Lanka vs Namibia15:00Kardinia Park Stadium, Geelong
16 October, SundayQualifier 2 vs Qualifier 319:00Kardinia Park Stadium, Geelong
17 October, MondayWest Indies vs Scotland15:00Bellerive Oval, Hobart
17 October, MondayQualifier 1 vs Qualifier 419:00Bellerive Oval, Hobart
18 October, TuesdayNamibia vs Qualifier 315:00Kardinia Park Stadium, Geelong
18 October, TuesdaySri Lanka vs Qualifier 219:00Kardinia Park Stadium, Geelong
19 October, WednesdayScotland vs Qualifier 415:00Bellerive Oval, Hobart
19 October, WednesdayWest Indies vs Qualifier 119:00Bellerive Oval, Hobart
20 October, ThursdaySri Lanka vs Qualifier 315:00Kardinia Park Stadium, Geelong
20 October, ThursdayNamibia vs Qualifier 219:00Kardinia Park Stadium, Geelong
21 October, FridayWest Indies vs Qualifier 415:00Bellerive Oval, Hobart
21 October, FridayScotland vs Qualifier 119:00Bellerive Oval, Hobart



Leave a Comment